ENGLISH पंजाब नेशनल बैंक में 11300 करोड़ रुपए के घपले के बाद बैंक को लगी और 3800 करोड़ रुपए की बड़ी चपत After the Rs 11300 crores scam in Punjab National Bank, the bank started and a huge sum of Rs 3800 crores - star sab news

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

पंजाब नेशनल बैंक में 11300 करोड़ रुपए के घपले के बाद बैंक को लगी और 3800 करोड़ रुपए की बड़ी चपत After the Rs 11300 crores scam in Punjab National Bank, the bank started and a huge sum of Rs 3800 crores

स्टार सब न्यूज : - देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक में 11300 करोड़ रुपए के घोटाले की वजह से पंजाब नेशनल बैंक के  शेयर में भारी गिरावट दिखी। बुधवार को 'बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज' पर बैंक का शेयर करीब 10% तक टूट गया है। और शेयरों में गिरावट की वजह से बैंक के बाजार मूल्य में 3800 करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट नजर आई।

मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक का कुल 39211 करोड़ रुपए था। लेकिन बुधवार को शेयर में आई 9.81% की गिरावट की वजह से इसके मार्केट कैप में भी 3846 करोड़ रुपए की कमी आई और कुल मार्केट कैप घटकर 35365.06 करोड़ रुपए हो गए।

ये भी पढ़े:-- मर्द ये 3 गंदी आदतें सुधार ले तो शरीर बन जायेगा फौलाद

बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया। कि उनकी मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी ब्रांच में 177.169 करोड़ डॉलर का घपला हुआ है भारतीय करेंसी रुपए में कहा जाए तो यह घपला 11300 करोड़ रुपए से अधिक बैठता है। पंजाब नेशनल बैंक ने अभी इस घोटाले को करने वालों के नाम नहीं दिए हैं लेकिन यह कहा है कि कर्मचारियों और खाताधारक की मिलीभगत से यह घोटाला हुआ था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें